कहते हैं कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है। कड़ी मेहनत के बलबूते मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में सेकेंड पोजीशन लाकर जिले के साथ-साथ मिथिला को रौशन किया है। मधुबनी के लदनियां ब्लॉक स्थित न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही के विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक प्राप्त कर सकता सेकेंड टॉपर बने हैं। बता दें कि विवेक के पिता बाहर मजदूरी करते हैं, वहीं बड़ा भाई पिता के साथ ही मजदूरी करता है। दो बहनें हैं जो मां के साथ घर-गृहस्थी संभालती है।

विवेक आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। सेल्फ स्टडी और शिक्षक के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की हैं। विवेक की सफलता से माता-पिता, परिवार, समाज और शिक्षक समेत पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है। विवेक कुमार ठाकुर को मैट्रिक कि रिजल्ट घोषित होने के बाद ही बधाई देने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। लोग सराहना करते नहीं थक रहे।

साथ ही बता दें कि विवेक कुमार ठाकुर के साथ ही नवादा की सानिया कुमारी ने 500 में से 486 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरी टॉपर बनी हैं। सानिया के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं।