कहते हैं कि हादसों की कोई शाम नहीं होती। ऐसा ही कुछ दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की शाम हुआ। बता दें कि दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की शाम विशनपुर थाना क्षेत्र के फातिमा फ्यूल्स के पास समस्तीपुर की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो आउट ऑफ कंट्रोल हो पीछे से आ रही टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। उस टेंपो में उस वक्त सात लोग बैठे हुए थे। ठोकर लगने के बाद दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं इसमें पांच लोग काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
टेंपो गिरी 20 फीट नीचे गहरे गड्ढे में

इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और दरभंगा-समस्तीपुर पथ को दो घंटे से अधिक देर तक जाम रखे रखा। हालांकि इस एक्सीडेंट में घायल एक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्कॉर्पियो ने इतनी जोर से टेंपो को ठोकर मारी थी कि टेंपों का बैलेंस बिगड़ गया, और बीस फीट नीचे गहरे गड्ढे में पलट गई। वहीं जिस पेड़ से टकरायी, उस पेड़ का नक्शा बिगड़ गया।
