रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल एनटीपीसी के द्वितीय चरण की परीक्षा 09 और 10 मई को होगी। इस परीक्षा को लेकर बिहार के अभ्यर्थियों को अलग-अलग शहरों में सेंटर पड़ा है। ऐसे में रेलवे ने कल यानि 07 मई से 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे विधार्थियों को आने-जाने में समस्या ना हो। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में चार जोड़ी ट्रेन पटना होकर जाएगी।
समस्तीपुर से चलेगी ये ट्रेन

परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के बारे में विस्तार से बताते चलें कि ट्रेन संख्या-05215/16 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरौनी-किऊल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच चलेगी। जिसमें 05215समस्तीपुर-कोलकाता 08 मई को समस्तीपुर से 10 बजे खुलेगी जो रात 09.05 में कोलकाता पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन-05216 कोलकाता से 10 मई को कोलकाता से रात 11बजे खुलेगी।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन-03205/06 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल पटना होते हुए चलेगी। गाड़ी-03215/16 राजगीर-कानपुर-राजगीर परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना-डीडीयू-वाराणसी-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी। इसके साथ ही 03230/29गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल, 03220/19 दानापुर-दुर्ग-दानापुर, 03282/81 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते होते हुए चलेगी। 05201/02 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी। 03309/03310 धनबाद-रांची-राउरकेला, 03313/14 धनबाद-ब्रह्रापुर-धनबाद और 03317/18 धनबाद-नागपुर-धनबाद, बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते चलाई जाएगी।