अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। बताते चलें कि ट्रेन-15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस में शनिवार की रात 01.50 बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ज्यों ही पहुंची, ट्रेन के कोच D-17 में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसकी सूचना आरपीएफ को मिली। जहां से फिर रेलवे अस्पताल के महिला डॉक्टर को बुलाया गया। जिन्होंने महिला को सुरक्षित प्रसव करा कर बच्चे और मां को अस्पताल भेजा गया। महिला अस्पताल में मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
महिला दंपति जालंधर में करते हैं मजदूरी का कार्य

अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री जालंधर से समस्तीपुर अपने पति के साथ जा रही थी। इसी बीच ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, उसी समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। बता दें कि महिला दंपति पंजाब के जालंधर में मजदूरी करते हैं। जहां से अपने पत्नी के साथ जालंधर से समस्तीपुर जा रहे थे। इसी क्रम में शनिवार को वह जालंधर से दरभंगा एक्सप्रेस में बैठे थे।
