बेंगलुरु से दरभंगा की फ्लाइट सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पायी। दरअसल पू्रे माजरे पर प्रकाश डालते चले कि बेंगलुरु से स्पाइसजेट की विमान ने 154 यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए उड़ान भरी। लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पायी। लिहाजा फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट किस वजह से लैंड नहीं हो पाई, सही कारणों का पता नहीं चला है।
फ्लाइट को लेकर भ्रम

बता दें कि बेंगलुरु से दरभंगा की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद यात्रियों को बस से भेजने की व्यवस्था की गई। जहां कुछ यात्री प्राइवेट टैक्सी और कैब से निकल गये वहीं बाकियों को दो बसों से दरभंगा भेजा गया। मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को बार-बार भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। दरभंगा से दिल्ली रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट का समय बदल-बदल कर दिखाया जा रहा है। इससे यात्रियों के सामने परेशानी भी खड़ी हो रही है।
