यात्रीगण ध्यान दें, मिथिलांचल से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन आज से अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई है। बता दें कि पूर्व रेलवे के हावड़ा-वर्धमान रेलखंड के बैंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।
ये ट्रेन प्रभावित

इसमें हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन-13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 13 से 26 मई तक रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर जयनगर से खुलने वाली ट्रेन-13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 17 मई तक रद्द की गई है। इसके साथ ही रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन-13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 12, 14, 19 और 21 मई और ट्रेन-13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 15 और 22 मई को वाया दानकुनी/हावड़ा बर्द्धमान के रास्ते चलाई जाएगी।
