- DARBHANGA CITY
जयनगर-मधुबनी-दरभंगा से ट्रेन यात्रा करने वाले के लिए खुशखबरी।
अपडेट किया गया: फ़र. 1
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, बताते चलें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 31 जनवरी तक चलाई जाने वाली 7 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है। इन ट्रेनों में पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर और जयनगर से अलग-अलग स्टेशनों के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसमें जयनगर से खुलने वाली ट्रेन जो मधुबनी-दरभंगा होते हुए चलती है, यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
7 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का विवरण
इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का विवरण:
03226/03225 राजेंद्रनगर-जयनगर-राजेंन्द्रनगर स्पेशल
05283/05284 जयनगर-मनिहारी-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल ट्रेन
03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल
03228/03227 राजेंद्रनगर-सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
03235/36 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल
03241/42 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं