- DARBHANGA CITY
बिहार में भैंसें पर सवार होकर नामांकन कराने पहुंचे नेताजी, अजूबे प्रत्याशी को देखने उमड़ी भीड़।
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। ऐसा ही कुछ पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में वाकया हुआ है। बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र प्रसाद सजे-धजे भैंसें पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने अनुमंडल पहुंचे।
अजूबे प्रत्याशी को देख सड़कों पर भारी भीड़
मालूम हो कि पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल कराने वालों की तादाद जुट रही है। जहां अलग-अलग प्रत्याशी बैंड-बाजा-घोड़े के साथ वोटरों को लुभाने में लगे हैं। वहीं पटना से नजदीक पालीगंज में यूं तो और भी उम्मीदवार पहुंचे थे। परन्तु इन सबों के बीच भैंसें पर सवार रविंद्र प्रसाद आकर्षण का केंद्र बने रहे। रविन्द्र प्रसाद को भैंसें पर सवार देख सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
268 व्यूज0 टिप्पणियाँ