- DARBHANGA CITY
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं पत्नी मेलानिया को हुआ कोरोना।
कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, आम से ख़ास सबके इसकी चपेटे में आने की खबरे आते रहती हैं। ताज़ा मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस के चपेट में आने से अछूते नहीं रहे है। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके दी है, जिसमें कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। ट्विटर पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा लिखा, 'आज रात मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद हम अपनी क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू कर रहे है।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर ट्विट करते हुए, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वास्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कमाना किया। बताते चले की इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं, इसके बाद से इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तैयारी के बाद से ही, राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की अटकलों को बल मिला था। मालूम हो की राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया था कि उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है और उसके नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।