- DARBHANGA CITY
बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर, दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम।
बिहार में सरकार की लॉ एंड कानून को चुनौती देते हुए अपराधियों ने तांडव मचाया हुआ है। बता दें कि जिस तरह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, उससे लोग दहशत के साए में जी रहे है। ताजा वाकया वैशाली की है, जहां लूटेरों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक से लगभग 30 लाख से भी अधिक राशि लूट लिया है।
तीन बाइक पर करीब 7 नकाबपोश युवक सवार
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर में हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक को अपना निशाना बनाते हुए, लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं लूटेरे आराम से बैंक लूटकर बाइक से भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंक पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बैंक के आसपास वाले इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।
बिहार में बढ़ा क्राइम का ग्राफ
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार तीन बाइक पर करीब 7 नकाबपोश युवक बाइक सवार थे। जो बाइक से उतरने के बाद सीधा बैंक में घुस गए। मालूम हो कि हाल-फिलहाल में जिस तरह बिहार में क्राइम बढ़ा है, उससे लोगों के होश उड़ गए हैं।