- DARBHANGA CITY
बिहार सरकार ने विवाह में बैंड-बाजा-बारात को लेकर जारी किया नया आदेश, जाने क्या है खास।
बिहार में फैलते कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने शादियों में कुछ नियम-कायदे का पालन करने का निर्देश दिया था। वहीं इसे ना मानने वाले पर सजा के तौर पर विवाह समारोह स्थल को सील करने का आदेश जारी कर दिया गया था। वहीं बता दें कि इससे होने वाली शादियों का सोचकर लोग चिंतित हो गए थे कि, किस तरह शादियां निपटेगी।
100 के बजाय 150 व्यक्ति हो सकते शामिल
बिहार सरकार ने बैंड बाजा बारात के साथ विवाह करने पर रोक लगा दी थी। परन्तु गृह विभाग ने जो नया दिशानिर्देश जारी किया है, वो इस प्रकार है- विवाह में बारात अब बैंड-बाजा के साथ निकाल सकते हैं। वहीं पहले 100 लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति मिली थी, जिसे बढ़ाकर 150 व्यक्ति कर दिया गया है।
कोरोना गाइडलाइंस का पालन आवश्यक
कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से स्पीड पकड़ रहा है, उससे लोगों के होश फिर उड़ गए हैं। विवाह समारोह में काफी गहमागहमी रहती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसको लेकर गृह विभाग ने रोक लगाया था। वहीं अब जब शादियों में बैंड-बाजे के साथ बारात को ले जाने की स्वीकृति मिल गई है। इससे कोरोना का डर खत्म नहीं हो गया बल्कि कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए विवाह में शामिल होना पड़ेगा।