- DARBHANGA CITY
दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा हुआ सामान्य, यात्रियों को राहत।
मौसम में सुधार होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई परिचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। बताते चलें कि विगत एक सप्ताह से दरभंगा से हवाई सेवा ठप्प पड़ा था, परन्तु बुधवार को दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरू के लिए विमानों की उड़ान समय पर हुई। बता दें कि अहमदाबाद की फ्लाइट पहले से रद्द होने के कारण दरभंगा नहीं पहुंच सकी।
यात्रियों को मिली राहत
मुंबई से सुबह 10.50 में फ्लाइट दरभंगा पहुंची, उसके बाद यात्रियों को लेकर यहीं विमान मुंबई के लिए 11.30 में रवाना हुई। दिल्ली से दरभंगा वाली फ्लाइट दोपहर 12.50 में पहुंचकर, वापस दिल्ली के लिए 01.50 में टेक आॅफ किया। वहीं बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट दोपहर 12.30 में लैंड किया गया, और दोपहर 03.45 में बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। इन तीनों रूट पर उड़ान को लेकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
698 व्यूज0 टिप्पणियाँ