- DARBHANGA CITY
दरभंगा एयरपोर्ट से ये फ्लाइटें रही रद्द, यात्री परेशान।
दरभंगा एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण इसका सीधा असर उड़ान पर पड़ा है। बता दें कि इसमें सबसे अधिक उन यात्रियों को उठानी पड़ रही है, जो दूरदराज के इलाकों से फ्लाइट पकड़ने आ रहे हैं। जहां फिर उन्हें ये सूचना मिलती है कि, फ्लाइट रद्द हो गई है। ऐसे में उनके सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है।
एयरपोर्ट से उड़ान करीब-करीब ठप्प पड़ा
मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा करीब एक सप्ताह से प्रभावित हो रही है। वहीं मौसम की बेरुखी लगातार बढ़ रही है, इसका विमानों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बुधवार को भी घने कोहरे की वजह से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रही। दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन लगभग ठप्प सा ही हो गया है।
बिना किसी सुविधाओं के कर दिया गया सेवा बहाल
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जहां सरकार पर भी लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं कि बिना किसी तैयारी के दरभंगा एयरपोर्ट को चालू कर दिया गया। जब तक सारी सुविधाएं यहां बहाल नहीं होती, तब तक यात्रियों को ऐसी परेशानी होती रहेगी। बता दें कि बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी विमान की सीटें फुल थी।