- DARBHANGA CITY
दरभंगा से अमृतसर आना-जाना हुआ आसान, अब रोजाना चलेगी जननायक एक्सप्रेस ट्रेन।
दरभंगा से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। बताते चलें कि दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा शुरू किया जा रहा है। सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है।
पहले समयानुसार होगा ट्रेन का परिचालन
बता दें कि ज्यों-ज्यों त्योहार का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। इसलिए रेलवे ने दरभंगा जंक्शन से कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर मंजूरी दी है। दरभंगा-अमृतसर 05211ट्रेन 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी। वहीं 05212अमृतसर-दरभंगा 12 नवंबर से 02 दिसम्बर तक परिचालित होगी। यह ट्रेन पहले की तरह तय समयानुसार, मार्ग एवं ठहराव के अनुसार चलेगी।
14289 व्यूज0 टिप्पणियाँ