- DARBHANGA CITY
सियालदाह-जयनगर जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू, देखें ट्रेन का अन्य विवरण।
हावड़ा जाने वाली ट्रेन गंगासागर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन की समय-सारिणी आ गई है। बता दें कि सियालदह-जयनगर जाने वाली गंगासागर स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री को आसानी से इसमें कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। 03185सियालदह-जयनगर पुजा स्पेशल ट्रेन जयनगर से 21 अक्टूबर से चलेगी।
पहले की भांति प्लेटफॉर्म आवंटित
समस्तीपुर जंक्शन पर यह ट्रेन प्रतिदिन 7 बजे आएगी, और 7.05 में यहां से फिर रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर के बाद निम्नलिखित स्टेशनों पर होगा, जो इस तरह हैं- समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन। सभी पुजा स्पेशल ट्रेनों को पहले की तरह ही प्लेटफार्म पर लिया जाएगा। इससे यात्रियों को भागदौड़ करने से निजात मिलेगी।
20753 व्यूज0 टिप्पणियाँ