- DARBHANGA CITY
जयनगर-दरभंगा हो कर भागलपुर तक शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन, जुड़ेंगे मिथिला के दो प्रमुख शहर।
मिथिला के दो प्रमुख शहरों को रेलवे से सीधे जोड़ने की लंबे समय से होती रही माँग के जल्द साकरा होने का उम्मीद प्रबल हो चली हैं। बताते चले की जयनगर से भागलपुर के बीच ट्रेन परिचालन की तैयारी रेलवे द्वारा फिर शुरू हो गई है, जिसके तहत ट्रेन सेवा का प्रस्ताव तैयार किया गया है।प्रस्ताव को रेलवे से हरी झंडी मिलते ही मधुबनी, दरभंगा समस्तीपुर सहित कई ज़िलों को भागलपुर तक ट्रेन सेवा का लाभ मिल सकेगा। प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलते ही जयनगर से भागलपुर के बीच ट्रेन परिचालन शुरू हो जाएगी, जिसकी समय सारणी भी रेलवे द्वारा जारी कर दिया जायेगा।
2401 व्यूज1 टिप्पणी