- DARBHANGA CITY
NH-57 पर तेज गति से चलती कार में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली कार।
NH-57 पर एक तेज रफ्तार से जा रही कार में आग लग गई। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले में घटी है, जहां गायघाट कांटा गांव के उक्त युवक बारात से लौट रहे थे, उस समय कार में दो लोग मौजूद थे। कुछ दूर आगे बढ़ने पर पता चला कि कार के पिछले हिस्से में आग लगी है, जिसकी बाद ड्राइविंग कर रहे युवक ने कार रोक दी।
बाल-बाल बच गए दोनों
ये जिस कार को चला रहे थे, वो इंडिका की कार थी और लॉक ऑटोमेटिक होने के बावजूद दोनों ने काफी प्रयासों के बाद कार का दरवाजा खोल दिया, और वहां से भाग गये। मालूम हो कि ये हादसा रात के वक्त हुआ, दो लोग एक कार में जिंदा जलने से बाल-बाल बच गए। गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमाननगर में नेशनल हाईवे-57 पर यह हादसा हुआ है।
1237 व्यूज0 टिप्पणियाँ