- DARBHANGA CITY
समस्तीपुर से दरभंगा आने वाली बस में लगी आग, बस में सवार करीब 50 यात्री।
अपडेट किया गया: 10 नव. 2020
इस वक्त दरभंगा-समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां समस्तीपुर से दरभंगा के लिए आ रही बस में आग लग गई है। बताते चलें कि आग में बस का अगला हिस्सा जल जाने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त सूचना अनुसार समस्तीपुर से बस में करीब 50 यात्री दरभंगा जाने के लिए बस में सवार हुए थे, जहां देखते देखते ही आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। मालूम हो कि ट्रेन के नहीं चलने से इन दिनों प्राइवेट -सरकारी बसों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर कंट्रोल
समस्तीपुर से चली बस दरभंगा- समस्तीपुर राज्य मार्ग होते हुए कल्याणपुर से ज्यों ही गुजर कर गोपालपुर के पहुंची, तभी अगलगी की घटना घट गई। आग लगते ही बस में सवार सभी यात्री के बीच अफरातफरी मच गयी। वहीं उस समय घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोग वरदान साबित हुए, जिनकी मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, और ना ही कोई नुक़सान पहुंचा है।