शारदीय नवरात्र कल से आरंभ होने जा रहा है, वहीं इसको लेकर वातावरण अभी से भक्तिमय हो गया है। बताते चलें कि कल से मां भगवती की उपासना एवं आराधना को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार दुर्गापूजा पंडाल को विशेष रूप दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से भक्तगण पिछले साल उतनी धूम-धड़ाके से दुर्गापूजा का त्योहार नहीं मना पाए उसकी कसर इस बार पूरा कर रहें हैं। हालांकि प्रशासन ने भीड़-भाड़ और किसी भी तरह का कार्यक्रम करने की रोक लगाई हैं। लेकिन फिर भी भक्तों का उत्साह चरम पर हैं।

इस नवरात्र 08 पूजा
नवरात्रि का कलश स्थापना कल यानि गुरूवार को शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गापूजा का पूजन शुरू होगा। भक्तगण अभी से ही कल की पूजन की तैयारी को लेकर जुटे हुए हैं। वहीं सार्वजनिक पूजा पंडालों में प्रतिमा के निर्माण के साथ पंडालों का काम तेजी से किया जा रहा है। इस बार मां दुर्गा का आगमन डोली से होगा, वहीं मां दुर्गा 15 अक्टूबर को हाथी पर प्रस्थान करेगी। मां दुर्गा का डोली पर आगमन को लेकर पंडितों का कहना है कि, डोली पर आगमन के अच्छे फल नहीं होते तथा इससे महामारी और मृत्यु के संकेत हैं। वहीं प्रस्थान वाहन हाथी शुभ फल कारक है। हाथी पर मां भगवती के प्रस्थान का अर्थ है कि अगले वर्ष अच्छी बारिश होगी। इस बार नवरात्रि में 08 पूजा होगी।